मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- सरैया। जैतपुर थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी गांव के समीप सरैया-मोतीपुर मार्ग पर शनिवार को सीएनजी लोड ट्रक एवं बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक सहित करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने में ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को सीएचसी भेजा। वहीं, घायल यात्रियों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...