धनबाद, मई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला की एक फाइनांस कंपनी से 14 चक्का ट्रक के एवज में रुपए फाइनांस करा कर 6.86 लाख रुपए नहीं लौटाया गया। कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर सरायढेला नूतनडीह निवासी राकेश कुमार सिंह ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना की। राकेश की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। गया बेलागंज निवासी नीतीश कुमार, बोकारो सरदार मुहल्ला दुंदीबाग झोपड़ी गुरुनानक नगर निवासी सतीश कुमार केशरी उर्फ उर्फ मनोज, उसकी पत्नी रागिनी सिंह और सुमेश्वर प्रसाद केशरी को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि नीतीश ने सतीश के माध्यम से ट्रक के लिए कंपनी से 13.16 लाख रुपए फाइनांस कराया था। आरोपी धोखाधड़ी कर 6.86 लाख रुपए नहीं लौटा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...