देवरिया, फरवरी 28 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नाला निर्माण के दौरान भाटपाररानी के मिशन रोड में गुरुवार की सुबह बालू लदा ट्रक नाली में फंस गया। जिससे दोनों तरफ से आवागमन ठप हो गया। ट्रक को निकालने के लिए दिनभर मश्क्कत होती रहीं लेकिन ट्रक नहीं निकला। नगर के मिशन रोड पर सुबह 10 बजे के आसपास रतसिया मोड़ की तरफ से दुर्गा मंदिर के तरफ आ रहा बालू लदा ट्रक नाली में जाकर फंस गया। ट्रक के मेन रोड में फंस जाने से आवागमन ठप रहा। नगर में कुछ दिनों से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार जेसीबी से सड़क के किनारे खुदाई कर के मिट्टी का ढेर लगा दिया है। संकरा रोड होने जाने के कारण गाड़ियों के आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। गुरुवार को बालू लदा ट्रक दुर्गा मंदिर की तरफ आ रहा था रास्ते में मिशन स्कूल के समीप नाली में पहिया जाने से फंस गया। इधर न...