जौनपुर, दिसम्बर 12 -- मछलीशहर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर मोड़ के निकट पिकअप और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। फतेहपुर जिला खागा थाना शिवापुर गांव निवासी 35 वर्षीय बूंदी ट्रक ड्राइवर है। गुरुवार की रात वह ट्रक पर सामान लादकर जौनपुर जिले के सिकरारा लेकर जा रहे थे। अभी वह आधी रात पंवारा थाना के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित उक्त चौराहे के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थीं कि पिकअप हाईवे के बगल गड्ढे में पलट गई जबकि ट्रक हाईवे के बगल पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से सी एच सी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दि...