मऊ, दिसम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया ओवर ब्रिज के पास रविवार की देर रात ट्रक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बिचलापुर निवासी 40 वर्षीय आजम पुत्र मोहम्मद असलम पिकअप चलाने का कार्य करता है। रविवार की देर रात असलम पिकअप लेकर घर जा रहा था। अभी वह सिकटिया ओवरब्रिज के पास ही पहुंचा था कि मऊ की ओर आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप चालक आजम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायल आजम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्द...