बिजनौर, नवम्बर 20 -- नहटौर। नहटौर में धामपुर मार्ग स्थित ईदगाह मोड पर चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बाई साइड पर पलट गया। रात्रि का समय होने व आवागमन नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। बरेली के भोगीपुर निवासी मोहम्मद यामीन का चावल का ट्रक करनाल हरियाणा के लिए लेकर रहा था। नहटौर में धामपुर मार्ग पर ईदगाह मोड के निकट पहुंचा। बताया जाता है कि नहटौर से जा रहे ओवरलोडिंग ट्रक को बचाने के चक्कर में उक्त चावल का ट्रक सड़क की बाई साइड में अनियंत्रित होकर पलट गया। वही ट्रक चालक नासिर अहमद पुत्र एजाज अहमद ग्राम केरूह जनपद शामली परिचालक शाहरुख पुत्र सादिन,निवासी ग्राम केरूह शामली भी सकुशल बच गये। चावल व्यापारी यासीन ने बताया उक्त गाड़ी में चावल भरा हुआ था जो करनाल हरियाणा प्रदेश में जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...