रायबरेली, मई 1 -- रायबरेली। लालगंज कस्बे में रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें बाइक सवार युवक दब गया और उसकी मौत हो गई। लालगंज क्षेत्र के राजपति नगर मोहल्ले का रहने वाला नितिन कुमार बाइक से जा रहा था। वह कस्बे में रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुँचा तो हादसा हो हया। यहाँ नाला निर्माण हो रहा है। इसी दौरान मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। बाइक सवार युवक नितिन ट्रक के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ट्रक को निकलवाने में जुटी हुई है। ट्रक मौरंग से लदा है और रायबरेली की ओर जा रहा था।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टà...