बलिया, जून 19 -- बलिया, संवाददाता। नरही पुलिस ने गुरुवार को ट्रक पर लदे 16 गोवंश को बरामद कर लिया। हालांकि दावा है कि इस दौरान पशु तस्कर भागने में कामयाब हो गया। वाहन के आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है। गाजीपुर की ओर से गोवंश लदे ट्रक के आने की सूचना पर कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास पुलिसकर्मियों ने बैरिया लगाकर घेराबंद किया था। हालांकि पुलिस को देखकर चालक ने ट्रक को कुछ दूर पहले ही रोक दिया और दरवाजा खोलकर खुद फरार हो गया। वाहन के पास पहुंचे जवानों ने छानबीन किया तो ट्रक पर करीब 16 गोवंश लदे मिले। गाड़ी व मवेशियों को कब्जा में लेकर पुलिस टीम नरही थाने पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि ट्रक पर लदे गोवंश को पशु तस्कर वध के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक नम्बर तथा उसके अज्ञात चालक के खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्र...