गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने दिघवा गांव स्थित एक लाइन होटल के समीप खड़े एक ट्रक से गुरुवार को 1442 लीटर विदेशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महम्मदपुर- छपरा स्टेट हाईवे 90 होकर विदेशी शराब की बड़ी खेप जा रही है। इसके बाद उक्त सड़क पर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दिघवा गांव स्थित एक लाइन होटल के समीप खड़े एक ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी में ट्रक से 1442 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में कई बड़े तस्करों की संलिप्तता सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की...