बलिया, सितम्बर 22 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार की रात ट्रक पर लदी 412 पेटी अंग्रेजी शराब और 158 पेटी बीयर बरामद किया। इस दौरान ट्रक चालक और सवार तस्कर भागने में कामयाब हो गये। आबकारी विभाग के अनुसार बरामद शराब चंडीगढ़ निर्मित है जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये होने की सम्भावना है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते दारु की खेप के बिहार जाने की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की अलर्ट थी। सीओ सदर मो. उस्मान ने बताया है कि दोनों टीमों के सदस्य कोरण्टाडीह पुलिस चौकी से कुछ दूर पहले गाजीपुर की ओर से आ रही ट्रक को टार्च से रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कुछ दूर पहले ही गाड़ी को खड़ा कर दिया और चालक व अन्य उतरकर खेतों की तरफ फरार हो गये। इसके बाद पहुंची टीम ने छानबीन किया तो आलू की बोरियों के नीचे छि...