महाराजगंज, अप्रैल 22 -- कोल्हुई। कोल्हुई कस्बे के मेन तिराहे पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को ठोकर मार दिया है। इमसें पति पत्नी दोनों घायल हो गए है। क्षेत्र के इलाहावास निवासी मो. खलील अपनी पत्नी मजरुन्निशा के साथ कोल्हुई आया था। नौतनवा की तरफ से आ रहा ट्रक तिराहे पर अंधा मोड़ की वजह से नियंत्रण नहीं रख सका और स्कूटी को टक्कर मार दिया। हादसा देख अगल बगल के लोग मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सड़क से किनारे कराया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसआई जनार्दन यादव ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...