मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। डीकेबीएम पथ एसएच 75 पर एक एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में बुरी तरह घायल साइकिल सवार मो जियाउर रहमान 45 को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना वैद्यनाथ चौक के पास हुई। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया।तथा घटना की सूचना बिस्फी थाने को दी। मृतक मो जियाउर रहमान सिंगिया गांव का रहने वाला था।गांव में किराना दुकान चलाता था। घटना के समय वह सामान लेकर आ रहा था।इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। सूचना मिलने पर बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंच कर ट्रक तथा उसके चालक को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...