प्रयागराज, नवम्बर 20 -- नैनी कोतवाली के पास स्थित एक गेस्ट हाउस के पास गुरुवार की सुबह ट्रक ने पैदल घर जा रही वृद्धा को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। चालक ट्रक लेकर भागने लगे तो भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नैनी के चकदाऊद नगर की रहने वाली (90) वर्षीय डंगरी देवी के बेटे मुन्ना लाल जायसवाल की पहले मौत हो चुकी है। पोता आकाश जायसवाल मेवालाल बगिया चौराहे पर डोसा कॉर्नर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को सुबह डंगरी देवी दुकान से कुछ सामान लेकर अपने घर चकदाऊद नगर पैदल जा रही थी। उस दौरान एक बालू लदा ट्रक जा रहा था। ट्रक बालू गिराने के बाद वापस जाने की तैयारी में था। उस दौरान ट्रक ने डंगरी देवी को सामने कुचल दिया। मृतका के ...