मेरठ, नवम्बर 27 -- सरधना। बुधवार दोपहर मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गंगनहर पुल के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार मौसी-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गढ़ थाना क्षेत्र कनोर गांव निवासी मनीष पुत्र पप्पू कंकरखेड़ा स्थित मेहंदी मोहल्ले में अपनी मौसी ब्रह्मपाली पत्नी कैलाश प्रकाश के घर आया हुआ था। कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई की शादी हुई थी। बुधवार दोपहर वह अपनी मौसी ब्रह्मपाली को साथ लेकर बाइक से नानू गंगनहर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह पुल के निकट पहुंचा तो पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों मौसी भांजा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहीगरों ने उ...