मधुबनी, अक्टूबर 13 -- मधुबनी। मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के छझता निवासी आनंदी देवी (67 वर्ष) की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी। ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग महिला की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। बेंता थाने की पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद उनके पुत्र प्रदीप कुमार साह ने बताया कि उनकी मां रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। जरौली ढाले के पास एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इलाज के लिए उन्हें निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...