वाराणसी, मई 5 -- हरहुआ संवाद। सातो महुआ के समीप वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर दोनों के परिजनों को सूचना दी। फूलपुर थानाक्षेत्र के बरहीकला निवासी 27 वर्षीय आशीष पटेल अपने चचेरे भाई आजाद पटेल (25 वर्ष) के साथ एक ही बाइक से वाराणसी आए ता। दोनों कुछ सामानों की खरीदारी के बाद घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सातो महुआ इलाके में खराब सड़क और ब्रेकर के चलते बाइक असंतुलित हो गई। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। लोग जुटते इससे पूर्व ही चालक भाग निकला। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने शव की तलाशी ली। दोनों के पास से मिले कागजात के आधार ...