अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- ट्रक ने बाइक सवार चार छात्र रौंदे, एक की मौत जवां क्षेत्र के गांव पोहिना मोड़ पर हुआ हादसा, तीन साथी घायल, स्कूल से लंच के समय दोस्तों के साथ गया था जवां, संवाददाता। थाना जवां क्षेत्र के गांव पोहिना निवासी बिजेंद्र का नाबालिग बच्चा मयंक उम्र लगभग 13 वर्ष गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ता है। रोजाना की भांति आज भी वो विद्यालय में पढ़ने गया था। लंच के समय विद्यालय से बाहर आ गया और अपने कुछ दोस्तों पुष्पेंद्र पुत्र रामबाबू शर्मा, योगेश पुत्र लेखराज, तेजवीर ये चारों बाइक लेकर घूमने निकल गए और पोहिना मोड़ पर पहुंच गए जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी उसके साथी घायल हो गए। मयंक के पिता गांव में रहकर ही खेती बाड़ी का कार्य करते हैं। घायल दोस्तों को अस्प...