फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। डबुआ-पाली मार्ग पर शनिवार शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक ने युवक की बाइक को 100 मीटर तक घसीटा था। युवक की पहचान यूपी के देवरिया निवासी सतीश कुशवाहा के रूप में हुई है। डबुआ थाना की पुलिस मामला दर्ज जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, सतीश कुशवाहा एक कंपनी में वेल्डिंग का काम करते थे। वह मूलरूप से यूपी के देवरिया स्थित थाना सलेमपुर अंतर्गत पडरी गांव के रहने वाले थे। वह अपने भाई राकेश के साथ ओल्ड फरीदाबाद स्थित भूड कालोनी में रहते थे। उनके भाई राकेश ने बताया कि सतीश शनिवार शाम डबुआ पाली रोड पर रहने वाले अपने दोस्त पवन से मिलने गया था। वहां से लौटते समय पाली मोड़ के पास उसको पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक बाइक को घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया। इसके...