मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- बोचहां। एतवारपुर फ्लाई ओवर के समीप गुरुवार को 18 चक्का ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बल्थी पंचायत के भोरहा निवासी रामनरेश झा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शाम में एनएच 27 को जाम कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा रहा। सूचना पर पहुंचे सीओ विश्वजीत सिंह ने परिजनों को समझाकर यातायात बहाल कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंभीर हालत में रामनरेश झा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...