मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा फोरलेन पर संगम घाट के समीप मंगलवार की सुबह यूपी नंबर के ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इसमें मौके पर ही गायघाट थाना के पटशर्मा गांव निवासी मोहन राय (42) मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक चला रहा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया। दुर्घटना को लेकर मोहन राय के भतीजा संतोष कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया कि उसके चाचा भी ट्रक चालक हैं। उनकी गाड़ी का गैरेज में काम चल रहा है। ट्रक का सामान लाने के लिए एक परिचित के साथ बाइक से चांदनी चौक जा रहे थे। इसी दौरान संगमघाट के समीप दुर्घटना ह...