संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पुलिस लाइन के पास अज्ञात ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। वह बालूशासन का निवासी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। कोतवाली खलीलाबाद के बालूशासन निवासी मोतीलाल पुत्र बुद्धू साहनी गुरुवार की रात बघौली के तरफ से बाईपास की तरफ जा रहा था। वह पुलिस लाइन के पास पहुंचा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही है अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया। वहां उसका इलाज हो रहा है। घायल के परिजन को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...