गिरडीह, मई 31 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के सांढ़ा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बिहार के नवादा में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुम्हैना निवासी गौतम सिंह पिता सत्यदेव सिंह (30) वर्ष गावां से अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से सीमेंट खाली कर सतगावां से वापस आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार युवक अचेत होकर सड़क किनारे झाड़ी में गिर गया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा। बाद में ग्रामीणों ने हरला के पास ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया। वहीं घायल को गावां अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां डॉ शहंशाह ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। ब...