मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- बोचहां। मझौली स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बुधवार देर रात ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें मझौली निवासी चंद्रमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर टूट गया है। इस दौरान लोग हंगामा करने लगे। चालक और उपचालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची दारोगा प्रीति कुमारी ने तत्काल घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं, भीड़ से चालक और उपचालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक चालक विक्की सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बंगाल से आइसक्रीम लेकर मुजफ्फरपुर दरभंगा जा रहा था। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...