मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद स्थित भूतनाथ मंदिर के समीप स्टेट हाइवे 74 पर रविवार को ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें मकड़ी टोला निवासी योगेंद्र सहनी के 40 वर्षीय पुत्र श्रीराम सहनी की मौत हो गई। उसे सीएचसी लाया गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि वह भूतनाथ मंदिर स्थित बड़े भाई की दुकान पर जा रहा था, तभी ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया। श्रीराम को एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पुत्री नंदनी कुमारी ने बताया कि पिता राजस्थान रहकर पाइपलाइन में काम करते थे। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...