मऊ, नवम्बर 5 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के विक्ट्री इंटर कॉलेज चौहान चौक पर बुधवार की देर शाम बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।चालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल को थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपनी गाड़ी में लाद स्वयं अस्पताल पहुंचाया। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नाजोपट्टी निवासी 55 वर्षीय चंद्रभानराम पुत्र राजबली और 35 वर्षीय मनोज कुमार सोनकर पुत्र रामशरन सोनकर बाइक से दोहरीघाट कार्तिक पूर्णिमा मेला घूमने आए हुए थे। दोनों लोग मेला घुमने के बाद देर शाम को घर जा रहे थे। दोनों बाइक से जैसे ही चौहान चौक पर पहुंचे तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही चंद्रभान की मौत हो गई, जबकि मनो...