कोडरमा, जनवरी 31 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा थाना क्षेत्र अंर्गत जेजे कॉलेज गेट के सामने कोयला डस्ट लोड तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ने टोटो और ऑटो को अपनी चपेट में लेेने के बाद पेड़ से टकरा गया। घटना गुरुवार की शाम की है। इस हादसे में ट्रक चालक जितेंद्र रजक की मौत हो गई। उप चालक लक्ष्मी रजक, पिता- नंद किशोर रजक, बोकारो घायल हो गया। वहीं दुर्घटना में ऑटो और टोटो में सवार दामोदर राम, पिता- बंशी राम, विमला देवी, पति- कुलदीप यादव, दोनों दंडाडीह, जयनगर निवासी, हरीश वर्मा, पिता- बालेश्वर महतो, तिलैया डैम,रणवीर, पिता- रंजीत कुमार, सतगावां आदि घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक तिलैया की ओर से आ रही थी। ट्रक की स्पीड काफी थी और अनियंत्रित ट्रक ने पहले टोटो को अपने चपेट में ले लिया। जब तक ट्रक ड्राइवर का ट्रक पर नियंत्रण होता, तब तक आगे चल रही धर्म...