शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- कलान। एमएफ हाई-वे के किनारे भूसे से भरी खराब खड़ी पिकअप में ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से हेल्पर जख्मी हो गया। हादसा सोमवार सुबह घने कोहरे में हुआ।बताया जा रहा है कि खजुरी गांव से पिकअप भूसा लादकर कायमगंज जा रही थी।मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे 43 पर पहुंची।सेंठा गांव के पिकअप खराब हो गई।चालक ने पिकअप हाई-वे के किनारे साइड में खड़ी थी।हेल्पर श्यामू पिकअप को ले जाने के लिए ट्रैक्टर मे रस्सी बांध रहा था।तभी बदायूं की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर लगने से पिकअप क्षतिग्रस्त होकर पलट गई।टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ग्रामीणों ने पकड़ लिया।पुलिस ने चालक को हिरासत लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...