समस्तीपुर, जून 22 -- उजियारपुर(समस्तीपुर), निसं। अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़िया गांव में शनिवार सुबह बेकाबू ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक जख्मी हो गया। हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना पर अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी दरोगा रविशंकर पांडेय के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क से शव व क्षतग्रिस्त बाइक को हटाकर यातायात चालू कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। हादसे में मृत युवक की पहचान मुफ्फसिल थाने के जितवारपुर फरपुरा निवासी रंजीत राय के पुत्र प्रियांशु कुमार (18) के रूप में हुई। जबकि जख्मी डढ़िया असाधर निवासी उमेश राय का पुत्र गोलू कुमार है। बताया गया कि प्रियांशु अपने नाना डढ़िया असाधर निवासी पूर्व सरपंच रामप्रीत राय के यहां आया हुआ था। इसी बीच ...