मुजफ्फर नगर, अगस्त 5 -- फुगाना थाना बॉर्डर पर ट्रक खराब खड़े टेंपो में टक्कर मारकर किसान के नए सबमर्सिबल के बोरिंग पर पलट गया। जिसमें किसान का नुकसान होना बताया जा रहा है। मेरठ-करनाल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने पहले खराब खड़े टेंपो में टक्कर मार दी। उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हो रहे किसान के नए सबमर्सिबल बोरिंग को तहस नहस कर पलट गया। जिसमें किसान यूनुस निवासी गांव जौला का नुकसान हो गया। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...