पीलीभीत, मई 11 -- बीसलपुर, संवाददाता। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर तेज गति ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बीसलपुर कोतवाली के गांव सायर निवासी मुनीश कुमार पुत्र मूलचन्द्र व सलमान पुत्र अरशद रात्रि में ट्रैक्टर-ट्राली से घर वापस लौट रहे थे। तभी गांव परसिया के निकट तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। दोनों युवक घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, बीसलपुर-बरेली मार्ग पर तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव सहायपुर निवासी तेजराम थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव श्रवण खेड़ा निवासी महेन्द्र पाल पुत्र बल...