हमीरपुर, नवम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। शुक्रवार की देर रात हमीरपुर मार्ग पर कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के जीजा ने कोतवाली में तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी अजय राजपूत पुत्र महेंद्र पाल राजपूत ने बताया कि शुक्रवार को लुधियातपूरा गुलाब नगर मोहल्ला निवासी साला दीपक राजपूत शुक्रवार को अपनी चार पहिया कार द्वारा किसी काम से धनौरी गांव गया था। काम निपटा कर वह देर रात घर वापस लौट रहा था। तभी हमीरपुर रोड के अंबे पैलेस के पास मौरंग से भरे बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी और साला दीपक राजपूत को चोट आई। मौके पर पुलिस पहुंच गई और दीपक को सरकारी अस्पताल भिजवा। जहां हा...