बुलंदशहर, अगस्त 20 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के झमका फ्लाईओवर के निकट ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार तीन बच्चे सहित छह लोग घायल हो गया। वहीं कार कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे झमका फ्लाईओवर के निकट कार सवार लोगों के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसमें देखा कि थार कार में मंडी गांव निवासी प्रवीण कुमार भारद्वाज, उनकी पत्नी, मां, एक बेटी व दो बेटे थे। जोकि घायल हो गए थे। कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी थी। जिसके बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। प्रवीन को अधिक चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को परिवार के प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

हि...