विकासनगर, जून 13 -- शुक्रवार शाम को तिमली के जंगल में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार एक व्यक्ति व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों वाहनों को धर्मावाला चौकी में खड़ा कर दिया है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। चौकी प्रभारी धर्मावाला विवेक राठी ने बताया कि एक ट्रक धर्मावाला से तिमली की तरफ जा रहा था। जबकि कार सहारनपुर की तरफ से धर्मावाला की तरफ आ रही थी। कार में चार लोग सवार थे। तिमली के जंगल में ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति तेंजिंग थापा निवासी बालू वाला गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार सवार तीन लोग सुरक्षित हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई। घायल को साथियों और स्थानीय लोगों की मदद से विवेका...