पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी एडवोकेट शाहिद हुसैन अंसारी ने सुनगढी थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह रोज की तरह चार जुलाई को कचहरी मे वकालत करने आ रहा था। आसाम चौराहे पर जब वह पहुंचा तो वहां जाम लगा हुआ था। अपनी गाड़ी से वह धीरे धीरे जा रहा था। तभी ट्रक चालक जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम मुडलिया हुलास ने जबरन ट्रक निकालने का प्रयास किया। जिससे उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...