बागपत, जुलाई 1 -- दिल्ली बस स्टैंड पर देर रात कार में साइड मारते हुए ट्रक उसे काफी दूर तक घसीटता ले गया, जिसमें कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार सवार ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। हरियाणा के पीपली के रहने वाले अश्वनी ने बताया कि रविवार की रात अपने परिवार के साथ देहरादून ने अपने घर वापस लौट रहा था। बड़ौत में दिल्ली बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने उनकी कार में साइड मारी। इसके बाद उनकी कार को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। उनके शोर मचाने पर चालक ने ट्रक को रोका और फिर एकदम ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में उनका परिवार बाल-बाल बच गया,लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। अश्वनी ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...