लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- शहर की मोहम्मदी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। गांधी नगर निवासी 18 वर्षीय करन पुत्र श्रीराम शाह और बैदा खेड़ा निवासी 21 वर्षीय जुबराईल पुत्र रियाज ई-रिक्शा से आरओ पानी की टंकी सप्लाई करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...