बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो थाना क्षेत्र के अकहा में शनिवार की शाम बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की पहचान संतोष कुमार के छोटे पुत्र आठ वर्षीय आदर्श कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अकहा ग्राम में ही पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए आये बालू लदे ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्यूशन पढ़कर लौट रहे एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के बाद परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना को लेकर परिजनों की सूचना पर शाम्हो थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है। जिला पार्षद अमित कुमार, सरपंच राकेश कुमार, मुखिया धीरज यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार ...