मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- मोतिहारी। मोतिहारी-बेतिया पथ पर छतौनी चौक के समीप बुधवार को ट्रक ने एक अधेड़ को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी महंत राय (50) था। मौत की सूचना पर पहुंची छतौनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मंहत राय पैदल छतौनी चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गए। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...