लखनऊ, अक्टूबर 3 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर इलाके में स्थित एक ऑटो सेल्स के निदेशक व उनके सहयोगी पर वाहन दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया गया है। वाहन खरीददार ने डीसीपी से शिकायत कर बिजनौर थाने में मुकदमा लिखाया है। बंथरा थाना क्षेत्र के लोनहा गांव निवासी सुधीर कुमार के मुताबिक करीब तीन माह पूर्व वाहन खरीदने के लिए प्रियांश ऑटो सेल्स गए थे। वहां उन्हें बैंक से रिकवर किया गया एक ट्रक दिखाया गया था। पसंद आने पर कंपनी ने उनसे कहा कि नीलामी में यह ट्रक 4.10 लाख रुपये का होगा। इसके लिए 20 हजार रुपए अग्रिम जमा करने होंगे। उन्होंने 1 जुलाई 2025 को 20 हजार रुपए और 7 जुलाई को 2.80 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा किए। आरोप है कि रुपए लेने के बावजूद उन्हें वाहन नहीं दिया गया। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो गाली गलौज करते हुए जा...