फतेहपुर, जुलाई 16 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना के शुक्ला ढाबा के पास सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक डंपर से जा टकराया। ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बलिया के थाना मनियार क्षेत्र के बड़की गांव निवासी 40 वर्षीय अजीत ट्रक चालक था। वह कानपुर में भाड़ा खाली कर दूसरा भाड़ा लेकर कोलकाता जा रहा था। जैसे ही वह शुक्ला ढाबा के पास पर पहुंचा, तभी आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे से आ रहा अजीत का ट्रक अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसा।भीषण टक्कर में अजीत घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...