सोनभद्र, जुलाई 15 -- रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाने के ठीक सामने एक ट्रक और तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। ट्रक रेणुकूट से अनपरा की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का ड्राइवर साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि ट्रक चालक अमीर आज़ाद को केवल हल्की चोटें आईं और वह बाल-बाल बच गया। चालक अमीर आज़ाद ने बताया कि उसने टक्कर से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रेलर की गति काफी तेज थी। दुर्घटना पिपरी थाने के सामने होने के कारण मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल स्थिति संभाली। ट्रेलर को तुरंत साइड कराया गया और प्रशासन द्वारा मंगाई गई क्रेन से ट्रक को भी हटवाया गया। इससे सड़क जाम की स्थिति नहीं बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...