मोतिहारी, अप्रैल 21 -- लखौरा,निसं । लखौरा पुलिस ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चोर ड्राइवर .सुगौली थाना के लक्ष्मीपुर मधुमलती गांव निवासी इम्तेयाज आलम को गिरफ्तार किया है । उसकी निशानदेही पर गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र से ट्रक बरामद किया गया है। साथ ही लाइनर का काम कर रहे तुरकौलिया थाना के शंकरशरैया निवासी कर्मुलाह आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । जिस बरेजा गाड़ी से लाइनर का काम किया गया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ट्रक चोर व लाइनर से गहन पूछताछ की गई । साथ ही दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । विदित है कि 19 अप्रैल को लखौरा चाटी स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक से चोर ने ट्रक चोरी कर ली थी ।

हिंदी हिन्दुस्त...