रुडकी, अक्टूबर 10 -- पुलिस ने बीती सात अक्तूबर को पुहाना गांव से चोरी हुए ट्रक को दो आरोपियों से बरामद कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। जबकि पुलिस उनके दो फरार साथियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार किशनपुर गांव निवासी आजम ने सात अक्तूबर को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि किसी ने पुहाना गांव में सड़क किनारे खड़े उसके ट्रक को चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें पुलिस ने जयपुर-मुरादाबाद रोड से दो लोगों के पास से ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जाहिद निवासी खेड़ी लक्ष्मीपुर थाना जयपुर उधमसिंह नगर व आवेश कुमार निवासी मोहम्मद चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर उधमसिंह नगर बताया। आरोपियों ने ट्रक चोरी करने की बात कब...