प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- ढकवा। आसपुर देवसरा क्षेत्र के उदईशाहपुर पेट्रोल पंप पर खड़ी की गई ट्रक चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। 29 दिसंबर 2024 को ट्रक उदईशाहपुर स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा था। आठ जनवरी को 2025 की रात ट्रक चोरी हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मजहर उर्फ अल्लू पुत्र हकीम निवासी ग्राम मदईपुर थाना देल्हूपुर को क्षेत्र के दाऊतपुर तिराहे के निकट से पकड़ लिया। उससे पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, तो पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...