गाजीपुर, मई 27 -- जमानिया। थाना क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित एक निजी विद्यालय के पास सोमवार को ओवरटेक करने को लेकर ट्रक चालक से मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कृष्ण मुरारी यादव निवासी महादेवा थाना सुहवल, ट्रक लेकर दिलदारनगर से जमानियां की ओर आ रहा था। इसी दौरान कसेरा पोखरा के पास स्थित एक निजी विद्यालय के पास सुबह शाहपुर फुल्ली गांव निवासी एक युवक, अपने तीन साथियों के साथ ओवरटेक करने की बात को लेकर ट्रक चालक से उलझ गया। लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। चालक ने कृष्ण मुरारी ने थाने पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के आधार पर धमेन्द्र यादव निवासी शाहपुर फुल्ली सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...