औरैया, जनवरी 27 -- अछल्दा, संवाददाता। कस्बा स्थित औरैया नहर पुल पर लगा हाइट गेज रविवार रात एक ट्रक की टक्कर से टूट गया था, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक से मंगलवार सुबह दोबारा लगवा दिया। हाइट गेज टूटने से पुल पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब पौने दस बजे फफूंद की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने पुल के नीचे से ट्रक निकालने का प्रयास किया। ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रक हाइट गेज से टकरा गया, जिससे हाइट गेज जमीन से उखड़कर सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस सक्रिय हुई और जांच-पड़ताल के बाद ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हाइट गेज की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मंगलवार सुबह ट्रक चालक द्वारा हाइट ग...