मैनपुरी, सितम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला ठकुरी में ट्रक चालक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। ट्रक चालक बीमार रहता था। परिजनों ने उसका शव फांसी के फंदे पर देखा तो कोहराम मच गया। घटना की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। घटना सोमवार की दोपहर दो बजे की है। ग्राम नगला ठकुरी निवासी 40 वर्षीय अजय उर्फ लालू पुत्र हाकिम सिंह ट्रक चलाने का काम करता था। तीन दिन पूर्व ही वह घर आया था। तभी से स्वास्थ्य कारणों के चलते तनाव में चल रहा था। सोमवार को बाल कटवाने की कहकर घर से निकला गया। काफी समय तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की। सोमवार की शाम को अजय का शव उसके पुराने मकान में टीन के कुंदे से लटका देख चीख पुकार मच गई। पत्नी निर्मला देवी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवा...