फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बोझिया के पास एक ट्रक के चालक ने अचानक से ब्रेक लगाने से ट्रक के पीछे बाइक से जा रहे दंपति की बाइक बेकाबू होकर ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केशव शर्मा पुत्र कालीचरण निवासी सोथरा थाना सिरसागंज अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बाइक से कहीं गए थे। बाइक सवार दंपति लौटकर अपने घर जा रही थे। जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे बोझिया के सामने पहुंची ही थी कि तभी आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे बाइक सवार दंपति की बाइक ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को इल...