हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- मौदहा, संवाददाता। ग्राम नरायच में बीती शाम देर शाम एक ट्रक चालक में अज्ञात कारणों अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायच निवासी 25 वर्षीय गोलू पुत्र भूरा अनुरागी ने गुरुवार की देर शाम अज्ञात कारणों अपने घर के कमरे में लगे पंखे पर रस्सी बांध फांसी लगात्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक दो भाइयों में छोटा व अविवाहित था। वह ट्रक चलाकर अपने परिवार के भरण पोषण में मदद करता था। इस मामले में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना ...