लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- क्षेत्र के शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव गोकन के पास मुंडन करने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। जिला शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के गांव इंदेपुर निवासी राहुल पुत्र नरेश की ट्रैक्टर ट्राली पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों को लेकर मोहम्मदी के पौराणिक धार्मिक स्थल टेढ़े नाथ मंदिर पर मुंडन संस्कार कराकर सभी लोग घर वापस जा रहे थे। हाईवे पर गोकन के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे हैं ट्रक चालक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं ट्राली पलटने से बच गई जिससे सभी सवार...